Ladki Bahin Yojana 7th Kist Update News In Hindi : महाराष्ट्र सरकार ने गरीब परिवारों के महिलाओं को आर्थिक मदद करने के लिए मुख्यमंत्री लाड़की बहन योजना शुरू की है। इस योजना के तहत जरूरतमंद महिलाओं को सरकार के द्वारा हर महीने ₹1500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। अब तक सरकार ने इस योजना के तहत जुलाई महीने से लेकर दिसंबर महीने तक की राशि महिलाओं की खाते में जमा कर दी है।
अब महिला इस योजना के सातवीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रही है। इसी बीच महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। महाराष्ट्र सरकार के द्वारा इस योजना के सातवीं किस्त के लिए 3690 करोड़ की राशि महिला एवं बाल विकास विभाग को जारी कि है और अगले 24 घंटे में इस योजना का लाभ महिलाओं के खाते में जमा होना शुरू हो जाएगा।
हालांकि चर्चा यह भी हो रही है कि इस योजना का लाभ सभी महिलाओं को नहीं मिलेगा। इस योजना में कुछ ऐसी महिला है जिनको दिसंबर महीने तक के पैसे मिले हैं। लेकिन उन्हें अब जनवरी महीने के किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। तो आज हम आपको इस अपडेट के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।
सातवीं किस्त के लिए 3690 करोड़ रुपये की मंजूरी
महाराष्ट्र राज्य के उपमुख्यमंत्री तथा वित्त मंत्री अजित पवार ने लाडकी बहन योजना के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी दि है। उनके द्वारा बताया कि इस योजना के सातवीं किस्त के लिए सरकार ने 3600 करोड रुपए की राशि महिला एवं बाल विकास विभाग को भेज दी है। और जल्दी इस योजना के तहत पात्र महिलाओं के खाते में ₹1500 रुपए की राशि जमा की जाएगी।
इन महिलाओं को नहीं मिलेगी सातवीं किस्त
महाराष्ट्र सरकार ने लाडकी बहन योजना केवल गरीब परिवारों की महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए शुरू की है। हालांकि कई महिला इस योजना के मानदंडों में फिट नहीं बैठी है। फिर भी वह महिला इस योजना का लाभ ले रही है। ऐसी महिलाओं के लिए सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा ऐसे आवेदनों की जांच की गई है।
जांच में 60 लाख से अधिक महिलाएं जो इस योजना के मानदंडों के अनुरूप नहीं है। इसलिए उन्हें अपात्र घोषित किया गया। इसके कारण इन महिलाओं के खाते में सातवीं किस्त का पैसा जमा नहीं होगा।
अगले 24 घंटे मैं जमा होंगे 1500 रुपये
महिला एव बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे जानकारी दी की लाडकी बहिन योजना की सातवीं किस्त का लाभ महिलाओं के खाते में 26 जनवरी 2025 के पहले सरकार भेजने की तैयारी में है और इसके लिए सरकार ने 3690 करोड रुपए का फंड भी विभाग को दिया है। सरकार सातवीं किस्त महिलाओं के खाते में दो चरणों में भेजने वाली है।

पहले चरण में 22 जनवरी 2025 से लेकर 26 जनवरी 2025 के बीच महिलाओं के खाते में पैसा जमा होगा। और उसके बाद में दूसरे चरण में 26 जनवरी से लेकर 30 जनवरी के बीच महिलाओं के खाते में पैसा जमा किया जाएगा और मिली हुई जानकारी के अनुसार महिलाओं के खाते में इस योजना का लाभ जमा हो गया है और जो बची हुई महिला है उन्हें अगले 24 घंटे के भीतर उनके खाते में यह राशि जमा हो जाएगी।
यह भी पढ़े : सिर्फ इन महिलाओं को मिलेगा 26 तारीख को पैसा, जनवरी महीने की अंतिम लिस्ट जारी,

नमस्कार, मैं चंद्रकांत हूं, पिछले 10 वर्षों से ब्लॉगिंग और यूट्यूब के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी देता आ रहा हूं, इसलिए आपकी लाडकी बहीण योजना की वेबसाइट के माध्यम से आपको जो भी जानकारी दी जा रही है, वह ध्यानपूर्वक दी जा रही है।