Ladki Bahin Yojana Disqualify List : नई अपात्र सूची हुई जारी। लाखों महिलाएं हुई अपात्र। ऐसे चेक करें अपना नाम

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Ladki Bahin Yojana Disqualify List News In Hindi : लाडली बहनों के लिए खुशखबरी सामने आ रही है। क्योंकि विधानसभा चुनाव के दौरान महायुति सरकार ने महिलाओं से वादा किया था कि राज्य में दोबारा महायुति की सरकार बनती है तोमहिलाओं को इस योजना के तहत प्रति महा 2100 रुपये दिए जाएंगे l

लाडली बहनों के समर्थन से पूरे राज्यों में महयुती के सरकार को भारी सफलता मिली है और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में एक बार फिर महायुति सरकार स्थापित हुई है l

लेकिन महायुति सरकार की ओर से महिलाओं के लिए खुशखबरी तो सामने आ रही है l लेकिन कई महिलाओं को इस योजना के तहत पांच किस्तों का पैसा मिल चुका है l हालांकि अब वह आगे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा क्योंकि महाराष्ट्र सरकार ने लाखों महिलाओं को अपात्र घोषित कर दिया है। इनमें कौन-कौन सी महिलाएं शामिल है क्या नहीं इस के बारे में पूरी जानकारी हम आगे जानेंगे l

Ladki Bahin Yojana Disqualify List Overview

योजना का नाममुख्यमंत्री माझी लाडकी बहन योजना
शुरुवात24 जून 2024
राज्यमहाराष्ट्र
लाभार्थीमहिलाए
आर्थिक सहायता1500 रुपये प्रति माह
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आवेदन की अंतिम तिथि15 ऑक्टूबर 2024
योजना की आधिकारिक वेबसाईटhttps://ladakibahin.maharashtra.gov.in
हेल्पलाइन नंबर181

सरकार का बड़ा फैसला लाखों महिलाए होंगी अपात्र

महाराष्ट्र सरकार ने लाडली बहन योजना के संदर्भ में एक बड़ा फैसला लिया है l मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना के तहत अब तक पात्र महिलाओं के खाते में पांच किस्तों के रूप में 7500 रुपये जमा किए गए है l

लेकिन अब इस योजना के नियमों में बैठने वाली महिलाओं को ही छटवीं किस्त का पैसा मिलेगा। क्योंकि मीडिया रिपोर्ट क्या मुताबिक महाराष्ट्र सरकार द्वारा लाडली बहन योजना के आवेदनों को दोबारा जांच की जाएगी l जांच के दौरान जो भी महिलाएं योजना की नियमों में फिट नहीं होंगी उन सभी महिलाओं को अपात्र घोषित कर दिया जाएगा l

इन महिलाओं को सरकार ने अपात्र घोषित किया

महिला एवं बाल विकास विभाग ने लाडकी बहन योजना के कुछ स्वीकृत आवेदनो की दोबारा जांच की जिसमें यह पाया गया कि कई महिलाओं ने निराधार योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के बावजूद इस योजना के लिए आवेदन किया था और उनके आवेदन स्वीकृत भी हो गए थे l लेकिन अब ऐसी महिलाओं को सरकार ने अपात्र घोषित कर दिया है l इस कारण ऐसी महिलाओं को इस योजना की छटवी क़िस्त मिलने की संभावना बहुत कम है l

इस प्रकार चेक करें अपात्र सूची में आपका नाम

Ladki Bahin Yojana Disqualify List
Ladki Bahin Yojana Disqualify List

महाराष्ट्र सरकार ने मुख्यमंत्री माझी लाडली बहन योजना के तहत अपात्र महिलाओं की सूची को आधिकारिक पोर्टल पर जारी कर दिया है l इसमें फिलहाल निराधार योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं की सूची प्रकाशित की गई है l अगर आप अपना नाम देखना चाहते हैं तो आपको सरकार के आधिकारिक पोर्टल पर जाके देख सकते है।

यदि अपने स्वयं आवेदन किया है। तो लॉगिन करके आप अपना नाम चेक कर सकते हैं और यदि आपने आंगनवाड़ी केंद्र या सेतु केंद्र के माध्यम से आवेदन किया है तो आपको वहां जाकर अपना नाम चेक कर सकते है। आवेदन संबंधित जानकारी आपको वहीं से मिलेगी l

Ladki Bahin Yojana Online From Link CLick Here
Ladki Bahin Yojana Officel Website Link Click Here

FAQ- Ladki Bahin Yojana Disqualify List

क्या निराधार योजना की पात्र महिलाओं को छठवीं किस्त मिलेगी ?

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहन योजना के लिए जिन महिलाओं ने आवेदन किया है। अगर वह महिलाएं निराधार योजना लाभ का लेती होंगी तो उन्हें इस योजना की छठवीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा l

क्या लाडकी बहन योजना के स्वीकृत आवेदनों की दोबारा जांच होगी ?

विधायक आदिती तटकरे के द्वारा दिए गई जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र सरकार के द्वारा स्वीकृत आवेदनों की दोबारा जांच जांच के लिए कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है। इसलिए फिलहाल महिलाओं की आवेदनों की दोबारा जांच नहीं की जा रही है।

लाडकी बहन योजना के तहत महिलाओं को छठवीं किस्त कब मिलेगी।

लाडकी बहन योजना की छठवीं क़िस्त महिलाओं की खाते में अगले दो या तीन दिन की भीतर में जमा हो सकती है।

2 thoughts on “Ladki Bahin Yojana Disqualify List : नई अपात्र सूची हुई जारी। लाखों महिलाएं हुई अपात्र। ऐसे चेक करें अपना नाम”

Leave a Comment