Ladki Bahin 7th Instalment Out : महिलाओं के खातों में आज फिर जमा हुए ₹1500 रुपये, तुरंत अपना खाता चेक करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Ladki Bahin 7th Instalment Out News In Hindi : महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के गरीब परिवार की महिलाओं के लिए लाडकी बहन योजना शुरू की है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को सरकार के द्वारा हर महीने ₹1500 की आर्थिक राशि दी जा रही है। अब तक सरकार द्वारा योजना इस योजना के तहत सात किस्तों का भुगतान किया गया है।

लेकिन कहीं ऐसी महिला है जिनको इस योजना की छटवीं क़िस्त तो मिल गई। लेकिनसातवीं किस्त का पैसा उनके बैंक में जमा नहीं हुआ। इसी के चलते अब सरकार ने बची हुई पात्र लाभार्थी महिलाओं के खाते में सातवीं किस्त का पैसा जमा करना शुरू कर दिया है। तो आज हम इस संदर्भ में पूरी जानकारी आगे में देखेंगे।

Ladki Bahin 7th Instalment Out Overview

योजना का नामलाडकी बहिन योजना महाराष्ट्र
योजना की शुरुआत28 जून 2024
राज्यमहाराष्ट्र
विभागमहिला एव बाल कल्याण विभाग
आर्थिक सहायता1500 रुपए महीना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन और ऑफलाइन
मुख्यमंत्री – माझी लाडकी बहीण योजना आवेदन लिंकClick Here
हेल्पलाइन नंबर181

लाडकी बहिन योजना का उद्देश्य

महाराष्ट्र सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री – माझी लाडकी बहीण योजना राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री अजित पवार द्वारा घोषित की गई है। इस योजना की आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2024 से लेकर 15 अक्टूबर 2024 तक सरकार के द्वारा रखी गई थी। इस दौरान सरकार की तरफ इस योजना की आवेदन लगभग 3 करोड़ के आसपास आए थे।

जिसमें से 2 करोड़ 47 लाख महिलाओं को इस योजना के तहत सरकार के द्वारा लाभ दिया गया। इस योजना का लाभ लेकर महिला अपने परिवार का पालन पोषण करें और उन्हें आर्थिक कठिनाइयों का सामना न करना पड़े इस उद्देश्य सरकार ने इस योजना को लागू किया है।

Ladki Bahin 7th Instalment Out

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य की पात्र महिलाओं के खाते में अब तक सात किस्तों का लाभ जमा किया है। सरकार के द्वारा इस योजना सातवीं क़िस्त 24 जनवरी 2025 से महिलाओं के खाते में जमा होना शुरू हुआ है। अब तक सरकार ने 2 करोड़ के आसपास महिलाओं के खाते में पैसे जमा किया है। और जल्दी बची हुई पात्र महिलाओं के खाते में भी सातवीं किस्त जमा हो जाएगी।

Ladki Bahin 7th Instalment Out
Ladki Bahin 7th Instalment Out

आज फिर जमा हुए ₹1500 रुपये

लाडकी बहन योजना के पात्र महिलाओं के खाते में सरकार के द्वारा इस योजना की सातवीं किस्त जमा की गई है। लेकिन कई ऐसी महिला है जिन्हें 30 जनवरी 2024 तक इस योजना की सातवीं किस्त का पैसा नहीं मिला। ऐसी महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। सरकार के द्वारा बची हुई महिलाओं के खाते में सातवीं क़िस्त का पैसा आज भेजा गया है और बहुत सारी महिलाओं के खाते में भी सातवीं क़िस्त का पैसा जमा भी हो चुकी है।

Ladki Bahin Yojana 3.0 Registration 2025

FAQ -Ladki Bahin 7th Instalment Out

बची हुई महिलाओं के खाते में लाडकी बहिन योजना सातवीं किस्त कब जमा होगी ?

सरकार के द्वारा बची हुई पात्र महिलाओं के खाते में सातवीं की 31 जनवरी 2025 से जमा करना शुरू कर दिया है और अगले एक-दो दिन में महिलाओं के खाते में किस्त जमा हो जाएगी।

लाडकी बहिन योजना की आवेदन लिंक

Ladakibahin.maharashtra.gov.in

2 thoughts on “Ladki Bahin 7th Instalment Out : महिलाओं के खातों में आज फिर जमा हुए ₹1500 रुपये, तुरंत अपना खाता चेक करें”

  1. Me ladki bahin yojana ke liye har tarf se patr hu fir bhi mere account me pese nhi ahye janwari mah ke

    Reply

Leave a Comment