Ladki Bahin Yojana Payment : आवेदन स्वीकृत लेकिन जमा नहीं हुई एक भी किस्त। तुरंत करिए 7 काम जमा होंगे सभी पैसे

Ladki Bahin Yojana Payment News In Hindi : महाराष्ट्र सरकारने राज्य के आर्थिक दृष्टी से कमजोर और गरीब परिवार की महिलाओ को आर्थिक सहारा देने के लिए मुख्यमंत्री माजी लाडकी बहन योजना सुरू की है। इस योजना का उद्देश्य से महिलाओ को उनके परिवार का पालन पोषण करने मे सक्षम बनाना और उन्हें आर्थिक संकटो का सामना न करने देना है। इस योजना की तहत महिलाओ को प्रति महा 1500 रुपये प्रदान किये जाते है| अब तक सरकार ने इस योजना के तहत पाच किस्तो के पैसे महिलाओ के खातो मे जमा कर दिए है।

परंतु ऐसी कई महिलाये हे जिनके आवेदन तो स्वीकृत हो गये है। लेकिन उन्हें इस योजना का एक भी हप्ता नही मिला है। तो आज हम इस संदर्भ मे 7 महत्वपूर्ण बातें जानेंगे। जिन्हें पुरा करने के बाद इस योजना का लाभ महिलाओ को मिल सकता है। जानते है इस संदर्भ मे पुरी जानकारी

बँक खाता आधार लिंक है या नही यह जांच ले

यदि आपने इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है और आपका आवेदन स्वीकृत हो गया है। लेकिन आपका बँक खाता आधार से लिंक नही है। तो आपको इस योजना का लाभ नही मिलेगा। क्योंकि इस योजना की राशि केवल आधार लिंक बँक खाते मे ही जमा की जा रही है। इसके लिए आपका जिस बँक मे खाता है वहा जाकर यह जांचना होगा की आपका बँक खाता आधार से लिंक है या नही ? यदि बँक खाता आधार से लिंक नही है तो आपको अपना बँक खाता आधार से लिंक करना होगा |

क्या आपके आवेदन में गलत जानकारी भरी गई है ?

कई महिलाओं ने स्वयं या सेतू केंद्र और अंगणवाडी केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया है। लेकिन अगर आवेदन भरते समय कोई गलती हुई हो तो इस योजना की राशी महिलाओ के खाते मे जमा नही होगी इसके लिए आपको अपने आवेदन की फिर से जांच करनी होगी। अगर आपने सेतू केंद्र या अंगणवाडी केंद्र में आवेदन भरा है। तो आप उस केंद्र मे जाकर इस संबंध मे जानकारी प्राप्त कर सकते है।

अगर आपके आवेदन में कोई गलती हुई है तो आपको तालुकास्तरीय महिला एव बाल विकास विभाग से संपर्क करना होगा और उनके माध्यम से आपके आवेदन मे सुधार की प्रक्रिया पुरी की जाएगी

क्या आपने योजना के मानदंड पुरे किए है ?

मुख्यमंत्री माजी लाडकी बहन योजना के लिए कई महिलाओ ने आवेदन किया था और तालुकास्तरीय समिती के माध्यम से उनके आवेदन स्वीकृत भी किए गये थे लेकिन उन्हें इस योजना का कोई लाभ भी नही मिला। इस संदर्भ में जानकारी मिलने पर पता चला है की कई महिलाये इस योजना के पात्रता मानदंडों को पुरा नही कर पा रही थी। जिस कारण उन्हे इसका लाभ नही मिल पाया। इसलिए महिलाओ को सल्ला दि जाती है कि वे अपनी मानदंडो की जांच करवा ले।

Ladki Bahin Yojana Payment
Ladki Bahin Yojana Payment

क्या आपका बँक खाता निष्क्रिय है

कई पात्र महिलाओं ने इस योजना के लिए जो खाते दिए थे वह खाते निष्क्रिय होने की जानकारी सामने आ रही है। इसके लिए महिलाओं को अपनी बैंक शाखा में जाकर अपना खाता सक्रिय करवाना चाहिए और साथ ही वह खाता आधार से लिंक भी करवाना चाहिए। इसके बाद उन्हें इस योजना का पैसा मिलने में मदद मिलेगी।

क्या आपके पास एक से अधिक बैंक खाते हैं

कई महिलाओं ने आवेदन करते समय जो बैंक पासबुक दिए थे। उस खातों में योजना के पैसे जमा नहीं हुए है | इस संदर्भ में जानकारी मिलने पर पता चला है कि कुछ महिलाओं के एक से अधिक बैंक खाते हैं और जो बैंक पासबुक उन्होंने आवेदन करते समय दिया था वह आधार लिंक नहीं था। जिसके कारण उनका पैसा अन्य बैंकों के आधार लिंक खाते में जमा हो गया। इसलिए महिलाओं को सलाह दी जाती है कि यदि उनके पास एक से अधिक बैंक खाते हैं तो उन्हें जांच ले।

यह भी पढ़े : सत्र के पहले दिन सरकार ने की बड़ी घोषणा, लाडली बहनों को मिलेगा बड़ा तोहफा

आप अपनी शिकायत यहां दर्ज कर सकते हैं

आपका आवेदन स्वीकृत है और आपका बैंक खाता भी आधार से लिंक है फिर भी आपको इस योजना का एक भी क़िस्त नहीं मिला है। इसके लिए आप सरकार की आधिकारिक 181 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसके अलावा आप नजदीकी महिला एवं बाल विकास विभाग में जाकर भी शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए आपको आवेदन में प्रस्तुत की गई सभी दस्तावेज साथ लेकर जाना होगा

निष्कर्ष

यदि आपका आवेदन स्वीकृत है और बैंक खाता आधार से लिंक है फिर भी आपको इस योजना का पैसा नहीं मिला है और आप इस योजना के नियमों के तहत योग्य है तो आपको कुछ दिनों का और इंतजार करना पड़ेगा। सरकार द्वारा कुछ दिनों में इस योजना का छटवीं क़िस्त जमा की जायगी जिसके तहत आपको भी इस योजना के बाकी सभी क़िस्त के पैसे मिल सकते हैं।

3 thoughts on “Ladki Bahin Yojana Payment : आवेदन स्वीकृत लेकिन जमा नहीं हुई एक भी किस्त। तुरंत करिए 7 काम जमा होंगे सभी पैसे”

Leave a Comment